27 Apr 2024, 09:50:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Stock market

TATA Group के 3 रुपये वाले शेयर का छप्‍परफाड़ र‍िटर्न, एक लाख को बना द‍िया 169 करोड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 30 2022 3:28PM | Updated Date: Aug 30 2022 3:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई । अगर आपका किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान है या फिर आप भी आने वाले दिनों में स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को करोड़ों नहीं अरबों में बदल द‍िया है. शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स (multibagger penny stocks) के अलावा लार्ज कैप शेयर्स ने भी बंपर रिटर्न दिया है. आज हम बात कर रहे हैं राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्‍टॉक टाइटन के बारे में. इस शेयर की कीमत 3 रुपये से बढ़कर 2,611 रुपये पर पहुंच गया है. प‍िछले 20 साल में इस शेयर ने 16900 गुने का बंपर र‍िटर्न द‍िया है. यह स्‍टॉक टाटा ग्रुप का है. टाइटन ने निवेशकों को शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों में ही अच्छा रिटर्न दिया है. प्रीमि‍यम न‍िवेशकों की पसंद टाइटन का शेयर है. इस स्टॉक है न‍िवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है
 
कंपनी ने शेयरहोल्‍डर्स को बोनस शेयर भी द‍िए हैं. मंगलवार को कारोबार सत्र में यह शेयर 2600 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है. पिछले एक साल की ही बात करें तो शेयर ने करीब 39 प्रत‍िशत का शानदार र‍िटर्न द‍िया है. एक साल पहले 30 अगस्त 2021 को इस शेयर की कीमत 1878.45 रुपये थी. अब यह बढ़कर 2600 के पार कारोबार कर रहा है. 1 स‍ितंबर 2017 को शेयर का भाव 613 रुपये पर था. जो क‍ि 30 अगस्‍त 2022 को बढ़कर 2611 रुपये पर पहुंच गया है. प‍िछले पांच साल में इसने न‍िवेशकों को 325 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है. प‍िछले पांच साल में यह शेयर करीब 2000 रुपये बढ़ गया है।
 
टाइटन के शेयर का 20 साल पहले 13 स‍ितंबर 2001 को 3 रुपये का रेट था. अब यह शेयर बढ़कर 2600 रुपये के पार चल रहा है. लेक‍िन इस दौरान शेयर धारकों को 3 रुपये से लेकर 2600 रुपये तक के स्‍तर तक ही नहीं कमाया. इस दौरान शेयर 850 गुने से भी ज्‍यादा चढ़ गया है. लेक‍िन इतने लंबे समय में निवेशकों ने इस शेयर की कीमत में बढ़ोतरी से ही कमाई नहीं की है. कंपनी ने इस अवधि में भी 10:1 स्टॉक स्प्लिट और 1:1 बोनस शेयर की घोषणा की है. हालांक‍ि क‍िसी भी न‍िवेशक को स्टॉक स्प्लिट से कमाई नहीं होती. लेकिन स्टॉक स्प्लिट होने से शेयर की यून‍िट बढ़ जाती हैं और इनवेस्‍टर की इनपुट लागत कम हो जाती है. टाटा ग्रुप ने जून 2011 में 10:1 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान क‍िया, इसका फायदा उन्‍हें म‍िला ज‍िन्‍होंने अगस्त 2002 या इससे पहले टाइटन के शेयर खरीदे थे. यद‍ि क‍िसी ने 20 साल पहले इस शेयर को 3 रुपये के लेवल पर खरीदा होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 169 करोड़ में बदल गया होता।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »