
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक किसान के खेत में बने कुएं के अंदर तेंदुए का शावक मिलने से हडक़ंप मच गया। किसान ने कुएं से पानी निकालने के लिए बाल्टी डाली तो उसे तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनाई दी।
गुजरात के राजकोट से एक स्कूल बस के ड्राइवर को चलती बस में हार्ट अटैक आ गया। तो पास में बैठी एक छात्रा स्टेयरिंग को संभाल कर न सिर्फ बड़ा हादसा होने से बचाया बल्कि छात्रा की सूझबूझ से ड्राइवर की जान को भी बचाया जा सकता।
राजस्थान का बजट 8 फरवरी यानी बुधवार को पेश किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी देते हुए कह चुके हैं कि 8 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा, इस बार बजट युवाओं, छात्र और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा।