17 May 2024, 00:37:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हार्दिक पंड्या से छीनी जाएगी T20 वर्ल्ड कप 2024 की उपकप्तानी, ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया के उपकप्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 29 2024 6:45PM | Updated Date: Apr 29 2024 6:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने वाला है और उस टूर्नामेंट के लिए अगले 48 घंटों में टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी ये तो एक बड़ा सवाल है लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया की उपकप्तानी की रेस में ऋषभ पंत आ चुके हैं। फिलहाल उपकप्तानी पद के लिए हार्दिक पंड्या रेस में थे लेकिन अब इसमें पंत का नाम भी जुड़ गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान थे और अब भी वो इस दौड़ में आगे ही हैं। लेकिन पंत को भी ये पद मिल सकता है। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है? क्या हार्दिक पंड्या की खराब फॉर्म सेलेक्टर्स को सता रही है? या फिर ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को उन्हें उपकप्तान पद पर नियुक्त करने के लिए मजबूर कर दिया है? इन सवालों का जवाब तो सामने नहीं आया है लेकिन अगर पंत टीम इंडिया के विकेटकीपर बन गए तो ये हार्दिक पंड्या के लिए बड़ा डिमोशन माना जाएगा।

वैसे आपको बता दें अगर टीम इंडिया ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान बनाती है तो इससे लॉन्ग टर्म में फायदा ही होने वाला है। पंत के साथ अभी उम्र है और अब वो पूरी तरह फिट भी हैं। वो सड़क हादसे की वजह से चोटिल हुए थे लेकिन उन्हें खेल के मैदान पर कम ही चोट लगती हैं। वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या चोट की वजह से अकसर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहते हैं। बता दें पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उन्हें काफी अनुभव हो चुका है। साथ ही वो विकेटकीपर हैं जिससे वो गेम को बेहतर तरीके से चला सकते हैं। खैर अब टीम इंडिया का ऐलान अगले 48 घंटों में हो जाएगा। देखते हैं टीम का उपकप्तान बनता कौन है?

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »