नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी कि सलमान खान इन दिनों फिल्म टाइगर 3 की रिलीज को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। फिल्म दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। सलमान खान की 'टाइगर 3' ऐसे वक्त में रिलीज हो रही है जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल का सफर पूरा कर लिया है। सलमान इस बात से काफी खुश है और उन्होंने कहा है की टाइगर 3 फैंस के लिए एक तोहफे की तरह होगा।
पिंकविला में छपी रिपोर्ट में, सलमान खान ने कहा कि उनके 35 साल के करियर में यह फिल्म उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण रही है। सलमान ने कहा "मेरी डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक जिन लोगों ने मुझे प्यार किया, उन्होंने मुझे रिलाइज करवाया है कि मैं इंडस्ट्री में 35 साल कंप्लीट कर लिया है। यह बहुत स्पेशल मोमेंट है मेरे लिए, जिसमें पुरानी यादें, प्यार, मस्ती और वह दर्द भी छुपा है जब चीजें प्लान के अनुसार नहीं थी। लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मैंने अपनी जर्नी के हर एक मिनट को एंजॉय किया है।"
सलमान ने कहा की अपने इस पर्सनल माइलस्टोन को 'टाइगर 3' की रिलीज के साथ शेयर करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। मैं जानता हूं की फांस मुझे एक्शन फिल्में करते देखना पसंद करते हैं और टाइगर 3 उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट है। उन्होंने कहा, "मुझे एक्शन सीन करना पसंद है और टाइगर 3 जितना बड़ा हो सकता है, उतना बड़ा है।"
कुछ दिनों पहले 'टाइगर का मैसेज' रिलीज किया गया था। इसमें खुलासा किया गया कि भारत के दुश्मन नंबर वन के रूप में फंसाए जाने के बाद सलमान खान यानी कि टाइगर खतरे में है। यह वीडियो फिल्म की कहानी को तैयार करता है, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे टाइगर अपने ऊपर लगे इस दाग को मिटाता है।