मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की तारीफ की है। जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में काम कर रही हैं। जान्हवी कपूर ने जूनियर एनटीआर की तारीफ की है। जान्हवी कपूर ने कहा,'जूनियर एनटीआर सर जब भी किसी फ्रेम में आते हैं तो वह जीवंत हो उठता है। उनकी ऊर्जा सकारात्मक है और मैंने हाल ही में उनके साथ एक गाने की शूटिंग की, जिस गति से वह कदम उठाते हैं, वह अद्भुत है। मैं यहां 10 दिनों से यही सीख रही हूं और वे एक सेकंड में ही सब कुछ सीख जाते हैं। यहां तक कि अपने टेक में भी वे कैमरे पर किरदार में नजर आते हैं।
जान्हवी कपूर ने कहा देवरा: पार्ट 1 में काम करना बेहद मनोरंजक रहा है।सेट पर काम करके उन्हें बेहद खुशी हुई, जहां शामिल सभी लोगों के जुनून और समर्पण ने एक अमिट छाप छोड़ी। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि मुझे यह अवसर मिला। कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर देवरा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जान्हवी कपूर की भी अहम भूमिका है।'देवरा' का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है।