नई दिल्ली। महान गीतकार जावेद अख्तर सलीम खान ने मिलकर कुछ बहुत ही अच्छी स्क्रिप्ट्स हमें दी हैं। इसके अलावा उन्हें एक बहुत ही वोकल इंसान के तौर पर भी जाना जाता है। जावेद अख्तर कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शराब पीने की समस्या के बारे में खुलकर बात की और बताया कि एक समय वो बिल्कुल शराबी बन गए थे।
इससे पहले शबाना आजमी भी इस बारे में बात कर चुकी हैं और उन्होंने बताया था कि जावेद अख्तर ने शराब कैसे छोड़ी। वी आर युवा यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान अख्तर ने अपनी शराब की लत पर बोलते हुए कहा,शायद उस समय हमारे अंदर गुस्सा, कड़वाहट जैसे कई सारे इमोशन्स भरे होते हैं। इस वजह से शराब पीने के बाद मैं थोड़ा आक्रामक हो जाता था,जोकि मैं नहीं हूं और ना ही कभी था। मैं वरना शांत ही रहता हूं। लेकिन पीने के बाद मेरे अंदर से कोई दूसरा डेविल निकल आता था।
गीतकार ने कहा कि अगर बीते कुछ दिनों में मैंने कोई अच्छा काम किया है को वो है शराब छोड़ना। 31 जुलाई 1991 वो आखिरी दिन था जब मैंने शराब को हाथ लगाया था। इसके बाद से मैंने इसका एक घूंट भी नहीं लिया। यहां तक कि किसी समारोह में भी नहीं। इससे पहले अरबाज खान के शो द इंविसिबल में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के ज्यादा शराब पीने के बारे में बात की थी और इस बारे में बताया था।
शबाना ने कहा,'वह जानते थे कि अगर मैं ऐसा ही करता रहा तो लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाऊंगा। और न ही मैं अपना काम क्रिएटिव तरीके से नहीं कर पाऊंगा। हम लंदन में एक फ्लैट में थे। उनसे शराब की बदबू आ रही थी और मैंने कहा कि हे भगवान, ये कितनी खराब ट्रिप होगी। फिर उन्होंने बहुत धीरे से मुझसे कहा कि मेरे लिए कुछ नाश्ता बना दो। उन्होंने नाश्ता किया और उसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अब शराब नहीं पीऊंगा।'