27 Apr 2024, 04:28:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सिरीशा बांदला: रिचर्ड ब्रैनसन के साथ अंतरिक्ष यात्रा के बाद भारत से मिली शाबाशी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2021 2:24PM | Updated Date: Jul 12 2021 4:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अरबपति ब्रितानी व्यवसायी रिचर्ड ब्रैनसन के साथ वर्जिन गैलेक्टिक के रॉकेट प्लेन में सिरीशा बांदला के अंतरिक्ष जाने पर भारतीय ख़ुश हैं. रविवार को रिचर्ड ब्रैनसन के साथ अंतरिक्ष से लौटकर आए लोगों में वो भी शामिल थीं. बांदला कल्पना चावला के बाद ऐसी दूसरी महिला हैं जो भारत में पैदा हुई हैं. 

2003 में कोलंबिया स्पेस शटल वापस धरती पर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ था जिसमें कल्पना चावला की मौत हो गई थी. रविवार को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में वर्जिन गैलेक्टिक के रॉकेट विमान ने उड़ान भरी थी और एक घंटे के भीतर यह वापस धरती पर आ गया था. सर रिचर्ड ब्रैनसन ने इस यात्रा को अपने जीवन का ख़ास अनुभव बताया था. 

रविवार की यात्रा ने ब्रिटेन के व्यवसायी ब्रैनसन को अंतरिक्ष पर्यटन में अग्रणी बना दिया है, जो ख़ुद अपने यान में अंतरिक्ष में गए. उन्होंने इस यात्रा के बाद अमेज़ॉन के जेफ़ बेज़ॉस और स्पेस एक्स के एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है, जो ख़ुद अंतरिक्ष पर्यटन में आने की दिशा में काम कर रहे हैं. 

बांदला ने अंतरिक्ष विज्ञान में अपनी प्रारंभिक रुचि विकसित की और वो वर्जिन गैलेक्टिक की सरकारी मामलों की उपाध्यक्ष के तौर पर काम करती हैं. उनके दादा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "शुरुआत से ही वो आसमान को लेकर मुग्ध रही हैं और आसमान में देखा करती थीं और सोचती थीं कि अंतरिक्ष में कैसे जाया जाए और वहाँ पर क्या है."

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »