27 Apr 2024, 07:18:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

योगी ने वैक्सीनेशन को कोरोना पर अंतिम प्रहार बताया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2021 6:32PM | Updated Date: Jan 16 2021 6:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन को कोरोना पर अंतिम प्रहार बताते हुये आज कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप सभी मानकों का पालन करते हुए पूरी प्रतिबद्धता के साथ सफलतापूर्वक इस काम को किया जाये। 

मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक मे अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में कोरोना पर अन्तिम प्रहार करने के लिए वैक्सीनेशन कार्य का शुभारम्भ अत्यन्त उत्साहजनक है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना है कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना के प्रति हर स्तर पर सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने लखनऊ व अयोध्या में कोविड-19 के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेसिंटग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश में टेसिंटग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। प्रतिदिन कम से कम 1.5 लाख कोविड-19 के टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री जी ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों में आवश्यक दवाएं, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »