11 Sep 2024, 21:33:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

दो करोड़ के हथियारों से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया किससे खरीदा था AK 47

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2023 1:53PM | Updated Date: May 22 2023 1:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ की है। इस दौरान लॉरेंस ने कई सनसनीखेज़ दावे किए हैं। लॉरेंस ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कोशिश उसने पहले भी की थी। इसके अलावा लॉरेंस ने ये भी दावा किया कि उसने गोल्डी बरार को 50 लाख रुपये भिजवाए थे। लॉरेंस ने पूछताछ में एनआईए के अधिकारियों के सामने दावा किया कि विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल से वो गुस्से में था। लॉरेंस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए सितंबर-अक्टूबर 2021 में ही उसने शाहरुख, डैनी और अमन नाम के तीन शार्प शूटर्स को उनके गांव भेजा था। मगर शूटर्स ने लॉरेंस से कहा कि सिद्धू की हत्या के लिए और लोगों की जरूरत पडे़गी। सिद्धू मूसेवाला के गांव में रुकने के लिए शार्प शूटर्स की मदद उस वक्त मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी। इस दौरान लॉरेंस गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में था। लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग के दौरान ही गोल्डी के लिए हवाला के ज़रिए 50 लाख रुपये कनाडा भेजे थे।

इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने ये भी दावा किया कि उसने साल 2018 से 2022 के दौरान उत्तर प्रदेश के खुर्जा से अपने करीबी गैंगस्टर रोहित चौधरी की की मदद से हथियार खरीदे थे। ये हथियार उसमे कुर्बान चौधरी उर्फ शहजाद से खरीदे थे जो कि एक आर्म्स सप्लायर है। उसने शहज़ाद से करीब दो करोड़ रुपये में 25 हथियार खरीदे थे, जिसमें एक 47 के अलावा 9 एमएम की पिस्टल भी शामिल थी। लॉरेंस का दावा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू को मारने में हुआ। आपको बता दें कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में अपने गांव जाते वक्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। उनकी जीप पर कई गोलियां बरसाई गई थी। सिद्धू और लॉरेंस के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »