27 Apr 2024, 10:35:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बिहार में 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 30 2020 12:28PM | Updated Date: Mar 30 2020 12:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पंद्रह हो गई है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आज यहां जारी सूचना में बताया गया है कि इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका में 869 मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 840 की रिपोर्ट निगेटिव आई है वहीं 15 मरीज इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 11 मरीज के रक्त के नमूने की रिपोर्ट नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार रविवार को भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। 

सभी मरीज मुंगेर के रहने वाले हैं और निजी अस्पताल नेशनल हॉस्पीटल के कर्मचारी हैं, जहां बिहार में इस वायरस के संक्रमण से मृत पहला मरीज सैफ अली इलाज कराने गया था। पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है। उसे सांस लेने में तकलीफ थी। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में उसके रक्त के नमूने को जांच के लिए राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भेजा गया है। जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। 

समिति ने बताया कि दूसरे राज्यों से यात्रा कर बिहार आए 2376 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से अररिया जिले में दो, औरंगाबाद में 55, सीतामढ़ी में सात, सारण में 96, भागलपुर में 135, सुपौल में तीन, मधुबनी में 95, मधेपुरा में 11, भोजपुर में 65, गया में 135, सीवान में 648, गोपालगंज में 390, पटना में 107, पूर्वी चंपारण में 70, पश्चिम चंपारण में 74, मुजफ्फरपुर में 173, रोहतास में 10, समस्तीपुर में 105, वैशाली में छह, दरभंगा में 28, पूर्णिया में एक, कटिहार में तीन, नवादा में 43, बेगूसराय में सात, नालंदा में 206, बक्सर में पांच, मुंगेर में 18, अरवल में एक, जहानाबाद में 20, कैमूर में 12, बांका में चार, लखीसराय में एक, शिवहर में चार और सहरसा में पांच हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »