26 Apr 2024, 15:54:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रतन टाटा की कंपनी ने रेखा झुनझुनवाला की 10 मिनट में करा दी 233 करोड़ की कमाई, जानें कैसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 20 2023 2:46PM | Updated Date: Apr 20 2023 2:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में शेयरहोल्डिंग बढ़ाने का राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का फैसला उनके पोर्टफोलियो के लिए अच्छा साबित हुआ। गुरुवार को सुबह बाजार खुलने के 10 मिनट के अंदर रेखा को टाइटन की वजह से 233 करोड़ रुपए की कमाई हो गई। कंपनी का शेयर आज सुबी 10 मिनट में 2,619 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया। इस इजाफे की वजह से कंपनी का शेयर 10 मिनट में 49.70 रुपये प्रति शेयर बढ़ गया। जिसकी वजह से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला।

जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के टाइटन कंपनी शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास 4,69,45,970 टाइटन शेयर हैं, जो टाटा ग्रुप की इस कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 5.29 फीसदी है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि टाइटन के शेयर की कीमत आज 10 मिनट में 49.70 रुपये प्रति शेयर बढ़ गई। इसका मतलब है, गुरुवार के सत्र के पहले 10 मिनट में टाइटन शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में वृद्धि 2,33,32,14,709 रुपये या लगभग 233 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई है।

जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, Q4FY23 के लिए टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग डेटा में, रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा ग्रुप की इस कंपनी में 4,69,45,970 टाइटन शेयर या 5.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 4,58,95,970 टाइटन शेयर या 5.17 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसका मतलब है, रेखा झुनझुनवाला ने जनवरी से मार्च 2023 के दौरान टाइटन कंपनी में 0.12 प्रतिशत की हिस्सेदारी बढ़ाकर Q4FY23 के दौरान 10.50 लाख टाइटन शेयर खरीदे थे।

पिछले एक महीने में, टाइटन के शेयर की कीमत लगभग 2460 रुपये से बढ़कर 2590 रुपये प्रति शेयर हो गई है, इस अवधि में 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि साल 2023 में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक केवल एक फीसदी तक बढ़ा है. पिछले एक साल में, यह रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक 2480 रुपये से बढ़कर 2590 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है, इस समय में 4 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »