27 Apr 2024, 02:34:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ग्रो ने लॉन्च की स्टॉक इन्वेस्टिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2020 3:58PM | Updated Date: Jun 16 2020 3:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। निवेश प्लेटफार्म ग्रो ने निवेशकों की नई पीढ़ी के लिए शेयर बाजार में निवेश को सरल बनाने के लिए  ‘स्टॉक्स’ लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्टॉक्स को जारी करने के साथ ही वह हर एक लिए वित्तीय सेवाओं को कारगर करने के अपने मिशन पर आगे बढ़ रही है। ग्रो के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे ने कहा,‘‘हमने सभी के लिए वित्तीय सेवाओं को सुलभ और पारदर्शी बनाने के लिए ग्रो की स्थापना की थी। स्टॉक्स के लॉन्च के साथ हम देश के लाखों नई पीढ़ी के निवेशकों के लिए स्टॉक इन्वेस्टिंग  अनुभव को सबसे अच्छा बनाना चाहते हैं।
 
हमारे यूजरों के बीच मजबूत मांग थी कि वे स्टॉक और ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं। इस वजह से हमने लगभग दो साल पहले इस प्लेटफार्म पर काम शुरू किया था। हमने अपने प्रारंभिक निवेशकों को साल की शुरुआत में आमंत्रित कर चरणबद्ध तरीके से इस प्लेटफार्म की शुरुआत की। एक लाख से अधिक निवेशकों ने निमंत्रण पर स्टॉक्स पर खाते खोले हैं और अब तक 20 लाख से अधिक लेन-देन किए हैं। आने वाले हफ्तों में यह प्लेटफार्म सभी यूजर्स के लिए खुल जाएगा।
 
ग्रो पर निवेशक एक ही जगह पर कंपनी के आंकड़ों, जैसे- वित्तीय प्रदर्शन, शेयर होल्डिंग पैटर्न, पीयर कम्पैरिजन आदि के बारे में सभी जानकारी देख सकते हैं। वे एक ही डैशबोर्ड पर अपनी सभी होल्डिंग्स देख सकते हैं और रियलटाइम में उनका परफॉर्मंस ट्रैक कर सकते हैं। यह उन निवेशकों के लिए प्लेटफार्म को अनुकूल बनाता है जो अपने दम पर निवेश करना पसंद करते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »