27 Apr 2024, 01:43:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जेके टायर का अमेरिका में परिचालन शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2020 5:09PM | Updated Date: Jun 1 2020 5:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वैश्विक निर्यात प्रयासों को तेजी देने के लिए टायर कंपनी जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज अमेरिका में परिचालन शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए नई कंपनी वेस्टिर्न टायर्स आइएनसी की स्थापना की है जो ‘स्टन में स्थित है। इस तरह कंपनी वैश्विक व्यवसाय को अगले मुकाम पर ले जाने की आक्रामक योजना को आगे बढ़ा रही है। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया की शीर्ष 25 टायर नि­र्माताओं में से एक है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि जेके टायर स्थाटनीय पार्टनर्स के नेटवर्क के जरिये और जेके टॉर्नेल के अधिग्रहण एवं जे के टायर इंडिया की क्षमता को बढ़ाकर पिछले दो दशकों से अमेरिका में निर्यात कर रही है। अमेरिका सहित वैश्विक बाजारों में स्थायी वृद्धि हो रही है।
 
वेस्टटर्न टायर्स आइएनसी के गठन से कंपनी की अब अमेरिका के लिए अपनी मार्केटिंग इकाई है जोकि बिक्री, सर्विस और नेटवर्क विस्तारर पर फोकस करेगी। मजबूत डिलिवरी नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिए, आफ्टर सेल्स  सर्विस को भारत एवं मैक्सिको के टेक्निकल विशेषज्ञों की टीम का समर्थन मिलेगा। वैश्विक बाजारों में जेके टायर के सफर के बारे में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि अमेरिका उनके लिए निर्यात का महत्वपूर्ण बाजार है। अब वहां कामकाज शुरू किया जा रहा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »