ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की वजह से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। एक के बाद एक तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल हैं। यह देश में 30 साल के बाद सबसे बड़ा और भयानत ट्रेन हादसा है। यह एक्सीडेंट शुक्रवार शाम करीब 7 बजे दक्षिण कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर और भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर उत्तर में बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए थे। अब अपना सपोर्ट देने के लिए, नीता अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन ने कहा कि अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को अपना सपोर्ट करेगी।
इलाज में मदद करेगी रिलायंस फाउंडेशन
आरआईएल फाउंडेशन के आधिकारिक हैंडल ने ट्विटर पर कहा कि यह प्रभावितों के उपचार में सहयोग करेगी और उनके लाइफ स्टाइल को दोबारा से उठाने के लिए मदद करेगी। फाउंडेशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि हम इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े हुए हैं। हम उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। जो घायल हैं हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थला करते हैं। ट्विटर हैंडल पर रिलायंस फाउंडेशन ने कहा कि हम उन सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं, जो इस हादसे का शिकार हुए हैं। पीड़ितों के इलाज के लिए रिलायंस फाउंडेशन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्हें समाज में दोबारा से खड़ा करने में भी मदद करेगा। वहीं दूसरी ओर रिलायंस फाउंडेशन की टीमें ऑन-ड्यूटी अधिकारियों की मदद करने में जुटी हुई है साथ ही उन लोगों के भोजन की व्यवस्था भी कर रही है जो बचाव कार्यों में व्यस्त हैं।