26 Apr 2024, 09:58:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2022 12:59PM | Updated Date: Aug 1 2022 12:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि कमोबेश इतनी ही संख्या में मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस बीच देश में सुबह सात बजे तक 204 करोड़ 34 लाख तीन हजार 676 टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में आठ लाख 34 हजार 167 लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 16,449 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,40,36, 275 हो गयी है। इसी अवधि में 16,112 लोगों के ठीक होने के साथ स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,65,890 हो गयी है। 
 
वहीं 24 और मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,396 हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अभी 1,43,989 है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.48 और मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 2,73,888 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87,54,81,509 करोड़ लोगों का कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
 
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 1385 सबसे अधिक कोरोना सक्रिय मामले घटकर 15,314 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 20,57,211 हो गयी है। इस महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 2389 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इस दौरान केरल में कोरोना सक्रिय मामले 549 घटकर 14,833 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 66,35,783 हो गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 70474 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 423 सक्रिय मामले घटकर 12,671 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 34,93,543 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है।
 
इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले सात घटकर 13,003 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 78,86,348 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से तीन और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,104 हो गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »