26 Apr 2024, 15:30:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गणतंत्र दिवस : भारत को मिलेगी पहली Made In India नेजल वैक्सीन, मंडाविया करेंगे लॅान्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 25 2023 8:09PM | Updated Date: Jan 25 2023 8:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरानावायरस के खिलाफ देश की दवा कंपनियों ने काफी तरक्की कर ली है। इसी बीच भारत में पहली बार 26 जनवरी के अवसर पर भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन एनकोवेक (iNCOVACC)(r) को लॅान्च किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार को दुनिया का पहला मेड-इन-इंडिया (COVID-19) नेजल वैक्सीन लॉन्च करेंगे। कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 23 दिसंबर को इसके प्रयोग की अनुमति दे दी थी। जानकारी के मुताबिक, फरवरी के पहले हफ्ते में यह वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। यह वैक्सीन इंजेक्शन के बजाय नाक में ड्राप डालकर ली जा सकेगी। इससे उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो इंजेक्शन लगाने से डरते हैं। यह वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को दी जा सकेगी। वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में पहले ही सीडीएल कसौली से पास हो चुकी है। CoWin पर अभी भी यह वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, iNCOVACC (r) की कीमत निजी बाजारों के लिए 800 रुपये और भारत सरकार और राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये रखी गई है।
 
लॉन्च के अवसर पर, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी; राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान; एमओएस पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. कृष्णा एल्ला, कार्यकारी अध्यक्ष, भारत बायोटेक और सुचित्रा एल्ला, संयुक्त प्रबंध निदेशक, भारत बायोटेक भी उपस्थित रहेंगे। यह वैक्सीन अभी 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी। 12 से 17 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन चल रहा है, लेकिन वो इसे नहीं लगवा सकते। गौरतलब है कि यह वैक्सीन बूस्टर डोज के रूप में भी लगवा सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »