27 Apr 2024, 01:34:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 5.28 लाख से पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 13 2022 1:04PM | Updated Date: Sep 13 2022 1:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 13 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 528185 हो गया है और कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 46,347 रह गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 215.47 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 829 घटने से इनकी संख्या 46,347 रह गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना महामारी संक्रमण के 4,369 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,04,949 हो गई और 5,178 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,30,417 हो गयी हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।
 
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 3,50,468 कोविड परीक्षण करने के साथ ही अभी तक कुल 88.99 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
 
देश में पिछले 24 घंटों में आठ राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।
 
केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 369 मामले बढ़े हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11196 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6690884 हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 70915 पर बरकरार है।
 
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 358 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 5862 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7957095 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक मरीज की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23615 पर स्थिर है।
 
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 326 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 3945 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 4014665 हो गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से पांच और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40264 हो गया है।
 
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 105 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 1872 रह गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2086093 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21483 तक पहुंच गयी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »