26 Apr 2024, 21:28:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आईपीएफटी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने शाह अगस्त में जायेंगे त्रिपुरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 25 2021 5:30PM | Updated Date: Jul 25 2021 5:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अगरतला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वह आदिवासी विकास और स्वायत्तशाषी जिला परिषद (एडीसी) पर विचार-विमर्श करने के लिए अगले माह राज्य के दौरे पर आयेंगे। आईपीएफटी के महासचिव और राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री मेवाड़ कुमार जमातिया ने यहां रविवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शाह ने पार्टी के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को नयी दिल्ली में मुलाकात के दौरान त्रिपुरा के स्वदेशी समुदायों के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए समर्थन का आश्वासन भी दिया।
 
शाह के निमंत्रण के बाद गत 23 जुलाई को आईपीएफटी प्रतिनिधिमंडल तिप्रालैंड के निर्माण, एडीसी को प्रादेशिक परिषद में पदोन्नत करने, स्वदेशी लोगों के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और भाषाई विकास के लिए गठित उच्च शक्ति समिति की रिपोर्ट प्रकाशित करने, राज्य के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजाति के 20,000 रिक्त पदों को भरने के लिए 8882 करोड़ रुपये के आदिवासी विकास पैकेज को मंजूरी के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने जैसे लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनसे मुलाकात की थी। मेवाड़ ने कहा,‘‘पहले के अवसरों की तरह इस बार भी शाह ने हमारे मुद्दों और औचित्य को धैर्यपूर्वक सुना, लेकिन हमारी मांगों को पूरा करने के लिए कोई विशेष आश्वासन नहीं दिया। लेकिन शाह यहां भाजपा और आईपीएफटी नेताओं की संयुक्त बैठक में मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अगस्त में त्रिपुरा आना चाहते हैं और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »