26 Apr 2024, 11:20:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2021 5:47PM | Updated Date: May 16 2021 5:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने चक्रवाती तूफान ताउते की चेतावनी के मद्देनजर यात्रियों तथा ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त तथा कुछ का गंतव्य से पहले ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के सौराष्­ट्र आदि क्षेत्रों में 17 एवं 18 मई को चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखें। निरस्त अथवा शॉर्ट टर्मिनेट की जाने वाली ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है।
 
सोमवार (17 मई) को ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज, ट्रेन नंबर 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज, ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा, ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ-जबलपुर, ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली, ट्रेन नंबर 02755 राजकोट-सिकंदरबाद, ट्रेन नंबर 02756 सिकंदराबाद-राजकोट, ट्रेन नंबर 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन नंबर 09116 भुज-दादर, ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज, ट्रेन नंबर 01466 जबलपुर-सोमनाथ, ट्रेन संख्या 04678 माता वैष्णो देवी कटड़ा- हापा, ट्रेन नंबर 01192 पुणे-भुज, ट्रेन नंबर 09238 रीवा-राजकोट, ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर-हापा, ट्रेन नंबर 09572 भावनगर-सुरेंद्रनगर, ट्रेन नंबर 09513 राजकोट-वेरावल, ट्रेन नंबर 09503 सुरेंद्रनगर-भावनगर, ट्रेन नंबर 09514 वेरावल-राजकोट को निरस्त किया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »