27 Apr 2024, 05:40:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आईआईटी भुवनेश्वर दीक्षांत राष्ट्रीय शिक्षा नीति गेम चेंजर साबित होगी : डॉ. निशंक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 4 2020 6:27PM | Updated Date: Dec 4 2020 6:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रख कर बनाई गई है और उसी प्रकार आईआईटी भुवनेश्वर ने सभी पहलुओं पर काम करते हुए अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है।

डॉ. निशंक ने आज यहाँ आईआईटी भुवनेश्वर के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा एक दीर्घकालिक निवेश है, जिसका लाभ कई दशकों में मिलेगा। इस नीति के द्वारा हम सिर्फ एक विशाल खेत में बीज लगा रहे हैं और हमारे उद्योग एवं समाज में आने वाले परिणाम के लिए इस फसल की प्रतीक्षा करनी चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आईआईटी भुवनेश्वर इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा।’’  

 उन्होंने आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के साथ साथ कोरोना संकट काल में संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होनें कहा, ‘‘आईआईटी भुवनेश्वर ने पारंपरिक प्रणाली के बजाय ऑनलाइन तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने का एक विश्वसनीय तंत्र विकसित किया जो कि बेहद सराहनीय है। इसके अलावा जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी तब भी संस्थान ने एक भी दिन गवाएं बिना ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा जारी रखी।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सुधारों को परिभाषित करती है। इस नीति के मुख्य उद्देश्यों में से एक स्कूल शिक्षा से उच्च शिक्षा में झ्र तकनीकी शिक्षा को शामिल करना है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति समग्र और बहु-विषयक शिक्षा के साथ साथ अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों जैसे कि खेलकूद और मानविकी विषयों पर पर्याप्त जोर देती है।’’ 

नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के बारे में बात करते हुए डॉ. निशंक ने कहा कि इस नीति के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होनें कहा, ‘‘मैं आप सब लोगों से आव्‍हान करता हूं कि आपके पास ज्ञान, अनुभव, स्किल्स तथा एक्सपर्टीज का एक भरपूर खजाना है तो अब समय आ गया है कि अपनी क्षमताओं का उपयोग कर एक नए भारत, श्रेष्ठ, सशक्त, समृद्ध भारत का निर्माण करें। वह दिन दूर नहीं जब हम अपने भारत को पुन: विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेंगे।’’

उन्होंने छात्र गतिविधि केंद्र, खेल परिसर और मानविकी ,सामाजिक विज्ञान, एवं प्रबंधन विद्यापीठ का उदघाटन करते हुए कहा कि मुझे यह जान कर बेहद खुशी हुई कि संस्थान फिट इंडिया कार्यक्रम को निष्पादित करने के लिए बहुत अधिक महत्व दे रहा है और उनकी कोशिश है कि हम अपने युवाओं को कल के नेता बनने के लिए सशक्त बनाएं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, अधिशासी मंडल के अध्यक्ष आर पी सिंह, आईआईटी भुवनेश्वर के निदेशक प्रो. राजकुमार, फैकल्टी के सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी जुड़े।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »