26 Apr 2024, 08:42:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

12GB रैम के साथ लॉन्च होगा Vivo S10, जाने ये खास फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2021 3:07PM | Updated Date: Jul 4 2021 3:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। Vivo S10 को कथित तौर पर गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। स्मार्टफोन में ARM MT6891Z/CZA CPU देखा गया है जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 एसओसी है। यह फोन मार्च में लॉन्च हुए Vivo S9 के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है। अनुमान है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस देखने को मिल सकता है। चीनी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है मगर अफवाहें यह संकेत देती हैं कि इस फोन में NFC, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और विर्चुअल रैम का सपोर्ट भी हो सकता है। 
 
Geekbench की लिस्टिंग में Vivo का एक स्मार्टफोन दिखाया गया है जिसका मॉडल नम्बर V2121A है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह Vivo S10 हो सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 1100 SoC बताया गया है जिसके संग 12 जीबी की रैम देखने को मिल सकती है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में भी इस फोन के अंदर  MediaTek Dimensity 1100 SoC बताया गया था। फोन की कुछ और स्पेसिफिकेशन भी लीक्स में हैं। इसमें दो रैम कन्फिग्रेशन देखने को मिल सकती हैं। एक 8जीबी व 4 जीबी वर्चुअल रैम और दूसरी 12 जीबी व 4 जीबी वर्चुअल रैम हो सकती है। 
लिस्टिंग कथित रूप से कहती है कि इसमें एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। सिंगल कोर टेस्ट में फोन ने 647 प्वॉइंट स्कोर किए जबकि मल्टी कोर टेस्ट में इसने 2,398 प्वॉइंट्स स्कोर किए। 
 
Vivo S10 specifications (expected)
रिपोर्ट में Vivo S10 की कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताई गई हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है किंतु लिस्टिंग कहती है कि इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। यदि Vivo S9 से तुलना करें तो उस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया था जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया था। Vivo S10 में NFC, UFS 3.1 स्टोरेज और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी बताया गया है। अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आ सकी है। Vivo S9 को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। अब यह देखना बाकी है कि Vivo S10 को भारत में लाया जाता है या नहीं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »