26 Apr 2024, 17:36:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अगर आप Whatsapp चलाते हैं तो हो जाए सावधान, क्‍योकी अब...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 21 2020 11:06AM | Updated Date: Apr 21 2020 4:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यूजर्स की आवश्यकता के अनुसार वक्त वक्त पर नए अपडेट लाने वाला वॉट्सऐप एक बार फिर अपने ऐप में एक नया फीचर एड कर रहा है। हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस बार जो फीचर ऐड करने वाली है उससे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस बदल जाएगा। हालांकि ये फीचर आईफोन वालों के लिए हैं। कंपनी ने आईफोन के लिए बीटा वर्जन में Context Menu नाम का एक फीचर एड किया है।
 
कुछ वक्त पहले कंपनी ने ये फीचर एड किया था लेकिन बाद में उसे हटा दिया था। जिसे एक बार फिर अपडेट वर्जन के साथ बीटा वर्जन में जोड़ा जा रहा है।WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आईफोन के बीटा वर्जन के लिए ऐप में Context Menu दिया गया है जिसमें आपको Infoऑप्शन को भी ऐड किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐप में Context Menu नाम का एक फीचर था जिसमें Star, Reply, Forward, Copy, और Delete जैसे ऑप्शन था लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया था। मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का सबसे लोकप्रिय ऐप वाट्सऐप इस वर्ष कई नई फीचर को ला सकता है।
 
कुछ दिन पहले ही वॉट्सऐप ने डार्क मोड सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया था और अब इसे आने वाले समय में नया अपग्रेड भी मिलने वाला है। बता दें कि फेसबुक की ओनरशिप वाले इस ऐप पर ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 2 अरब के पार पहुंच गया है कंपनी यूजर्स की जरुरत के हिसाब से अब भी नए फीचर्स ऐप पर ऐड कर रही है।
 
वाट्सऐप ने यह फीचर ऐसे समय में अपडेट किया है जब देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में बैठकर बात करने में आसानी होगी। गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 4709 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 4312 मामले सक्रिय हैं, वहीं इस खतरनाक वायरस से अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 392 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »