26 Apr 2024, 09:06:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

JIO ने लॉन्च कर दिया घर बैठे पैसा कमाने वाला APP, इस तरह कर सकते हैं हजारों की कमाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 14 2020 12:07PM | Updated Date: Apr 14 2020 12:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत मे इस वक़्त सारे कारोबार ठप है, लोग आपने घरों मे ही बंद है। लोगों की कमाई का अब कोई जरिया नहीं रहा, लोग सिर्फ अपने घरों मे फ्री बैठे है. लेकिन अब आप घर बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है, जिससे आप अपने घरों की जरुरत पूरी कर सकते है। 

JIO ने लॉन्च की नए APP : Jio ने घर मे फ्री बैठे लोगों के लिए नयी app लॉन्च करदी है, जिससे लोगों को कुछ कमाई हो सके। Jio ने हालातो को देखते हुए “Jio POS lite ” app लॉन्च की है। इस app के जरिए लोग jio के पार्टनर बन जाएंगे, और jio users के नंबर रिचार्ज कर अच्छी कमिशन प्राप्त कर पाएंगे। इस app मे आप बिना कोई दस्तावेज दिए ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

JIO POS LITE रिचार्ज APP : इस app से आप दूसरे jio ग्राहकों का नंबर रिचार्ज कर सकते है। इस रिचार्ज के बदले jio की तरफ से आपको निश्चित रकम मिलेगी। हलाकि रिचार्ज कराने के लिए लोग jio app जा jio website का इस्तेमाल करते थे, जिसमे उन्हें कोई कमीशन नहीं मिलती।

4.16 फीसदी कमिशन मिलेगी : अगर कोई इस app से रजिस्ट्रेशन करवा दूसरे jio users का रिचार्ज करता है, तो कंपनी की तरफ से उसे 4.16 फीसदी कमिशन मिलेगी। यानी अगर आप किसी jio उपभोक्ता का 1000 रूपए का रिचार्ज करते है तो उस पर आपको 40.16 रूपए मिलेंगे। इस app को आप google playstore से install कर सकते है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »