27 Apr 2024, 07:02:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

PlayGo ने लॉन्च किया ये अनोखा हेडफोन, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 13 2020 11:39AM | Updated Date: Feb 13 2020 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। भारत में ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी PlayGo ने अपना एक नया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन PlayGo BH-70 को लॉन्च कर दिया है। जो नॉइज केंसिलेशन फीचर के साथ आता है। हेडफ़ोन AI-संचालित है। इसके अलावा, इसमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, स्मार्ट-टच-एंड-टॉक और ऑटो-पॉज़-प्ले फ़ीचर जैसे फ़ीचर हैं। PlayGo BH-70 हेडफोन में 40 मिमी ड्राइवर दिये गये हैं। जो बास और ट्रेबल बैलेंस का सही मिश्रण देते हैं। ऑडियो एक्सेसरी में एक बड़ी 1,000mAh की बैटरी भी है जो उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे तक का बैटरी जीवन प्रदान करती हैं PlayGo हेडफ़ोन ब्लूटूथ 5.0 द्वारा संचालित हैं और इसमें Apt-X ऑडियो कोडेक हैं जो इनबिल्ट CVC 6.0 नॉइज कैं​सेलशन फीचर्स वाले माइक्रोफोन के साथ आते हैं। हेडफ़ोन Google अस्सिटेंट, अमेज़न एलेक्सा या सिरी सर्पोटेड हैं जिसे वॉयस कमांड के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। यह हेडफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा सपोर्ट है। AI- पावर्ड हेडफ़ोन को Android और iOS दोनों पर PlayGo एप्लिकेशन के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें रॉक, पॉप, जैज और बहुत कुछ वॉयस टाइप हैं। ऑडियो एक्सेसरी में एक बड़ी 1,000mAh की बैटरी भी है जो उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे तक का बैटरी जीवन प्रदान करती हैं। कंपनी ने PlayGo BH-70 हेडफोन दो कलर वेरिएंट मेंं लॉन्च किया है। जिसमें ग्रेफाइट ब्लैक और ब्राउन रंग शामिल हैं। और इस हेडफोन की कीमत 14,999 रुपये है और इसे ब्रांड की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस हेडफोन को कब से सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा की क्या यह अन्य ब्रांड के वायरलेस हेडफोन को टक्कर दे पायेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »