26 Apr 2024, 06:04:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL 2021: दिनेश कार्तिक को फिर से मिल सकती है KKR की कप्तानी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2021 7:21PM | Updated Date: Jun 4 2021 7:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

खेल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन को 29वें मैच के बाद ही स्थरगित कर दिया था, जो अब सितंबर-अक्टूआबर में यूएई (UAE) में पूरा होगा। वहीं आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम कप्ता)न इयोन मोर्गन (Eoin morgan) को लेकर कशमकश में पड़ गई है। 

खबर आ रही है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को फिर से केकेआर का कप्तापन (Captain Of KKR) बनाया जा सकता है। इंग्लैंतड एंड वेल्सो क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्टkर एश्लेि जाइल्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं, कि आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों में उनकेा खिलाड़ी हिस्सां नहीं लेंगे। इसी वजह से केकेआर अपने पुराने कप्ताहन कार्तिक को एक बार फिर ये जिम्मेaदारी दे सकती है।

बता दें कि 2018 के सीजन से पहले गौतम गंभीर के दिल्ली। डेयरडेविल्स में जाने के बाद दिनेश कार्तिक को केकेआर का कप्ताकन बनाया गया था। तीन सीजन में वह प्रभावित करने में पूरी तरह से फेल रहे थे। उनके खराब परिणाम के बाद यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के सीजन के बीच में ऑयन मॉर्गन को केकेआर का कप्ताहन बना दिया गया। दिनेश कार्तिक भी जरूरत पड़ने पर फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए उन्हों ने कहा कि पैट कमिंस खुद ही कह चुके हैं कि वह नहीं आएंगे, लेकिन जब ऑयन मॉर्गन की बात आती है तो अभी 3 महीने बाकी हैं। अब से सितंबर तक बहुत कुछ बदल सकता है, लेकिन अगर मुझे कप्ता नी करने के लिए कहा गया तो मैं इसके लिए तैयार रहूंगा।

वहीं बतौर केकेआर कप्ता न 37 मैचों में से कार्तिक ने 21 जीत दर्ज की है। उनका जीत का प्रतिशत 51 है। हालांकि यह अभी तक स्पौष्टक नहीं है कि ऑस्ट्रे लियन खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए उपलब्धा होंगे या नहीं। लेकिन क्रिकेट ऑस्रेकेकलिया विश्व कप के कारण आईपीएल में खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध नहीं लगाता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के उपलब्ध होने की उम्मीद है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »