26 Apr 2024, 09:43:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोरोना संक्रमित होने पर ऐसा लगा जैसे दुनिया रुक गई है : टिम सेफर्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2021 7:10PM | Updated Date: May 25 2021 7:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ऑकलैंड। आइपीएल के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) एवं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने भावुक होते हुए अपना संक्रमण के दौरान का अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें कोरोना हुआ तो वह ऐसा महसूस कर रहे थे जैसे दुनिया रुक सी गई हो। कोरोना से ठीक होकर वापस स्वदेश पहुंचे सेफर्ट ने मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ जब टीम के एक अधिकारी ने मुझे मेरे कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी तो मैं टूट गया था।
 
शुरुआत में मुझे थोड़ी सी खांसी थी। उस समय मुझे लगा कि यह मामूली अस्थमा है, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद सचमुच में मेरा दिल एकदम से टूट गया। मैं अपने कमरे में गया। ऐसा लगा जैसे दुनिया रुक गई है। मैं सच में सोच नहीं पा रहा था कि आगे क्या होगा? यह सोचना भी काफी डरावना था। आसपास बुरी खबरें आ रही थी और मुझे लगा कि मेरे साथ भी ऐसा होने वाला है। आॅक्सीजन की कमी के बारे में खबरें आ रही थीं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना क्या है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। भारत में कई  खिलाड़यिों को कोरोना हुआ और  वह इससे ठीक हुए।
 
मुझे लगातार ‘ आप ठीक हो  जाएंगे ’ कह कर सकात्मक रहने के लिए कहा गया, जिससे मुझे मदद मिली। बायो-बबल में अच्छा और सुरक्षित महसूस हुआ। ’’  सेफर्ट ने कहा कि इस अनुभव के बाद भी वह अक्टूबर में  टी-20 विश्व कप के लिए भारत आना चाहेंगे, हालांकि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इसका आयोजन यूएई में भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सेफर्ट पिछले हफ्ते नेगेटिव आए थे, इसलिए वह न्यूजीलैंड वापस चले गए हैं। फिलहाल वह ऑकलैंड में 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »