26 Apr 2024, 05:58:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100वें टेस्ट में हराकर सीरीज में की बराबरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 29 2020 1:10PM | Updated Date: Dec 29 2020 1:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबोर्न। अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को आठ विकेट से पीटकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 रन पर समेटा और जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों देशों के बीच यह 100वां टेस्ट था जिसमें जीत भारत के नाम रही। 
 
भारत ने इस तरह अजिंक्‍य रहाणे की कप्तानी में यादगार जीत हासिल की। एडिलेड में पहला दिन रात्रि टेस्ट दूसरी पारी में 36 रन के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटने और आठ विकेट से हारने के बाद भारत ने कमाल की वापसी की और सारे समीकरण उलटते हुए यादगार जीत अपने नाम की। भारत ने 2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी मेलबोर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट 137 रन से जीता था और इस बार भी उसने बाक्सिंग डे टेस्ट में जीत का परचम लहराते हुए मेलबोर्न को विदेशी जमीन पर अपना सबसे सफल मैदान बना दिया। 
 
नियमित कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौट जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रहाणे ने मैच के चारों दिन खेल पर अपना नियंत्रण  बनाये  रखा और अपनी कप्तानी में लगातार तीसरा टेस्ट जीता। रहाणे ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला में 2016-17 में आठ विकेट से और अफगानिस्तान को बेंगलुरु में पारी और 262 रन से पराजित किया था। रहाणे को पहली पारी में उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »