26 Apr 2024, 20:37:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दूसरा वनडे : आयरलैंड को हराने में विश्व चैंपियन इंग्लैंड छूटा पसीना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2020 1:55PM | Updated Date: Aug 2 2020 1:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साउथम्पटन। जानी बेयरस्टो की 82 रन की शानदार पारी के बावजूद विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने कुछ नाजुक पलों से गुजरते हुए आयरलैंड को दूसरे वनडे में शनिवार को कड़े संघर्ष में सैम बिलिंग्‍स के नाबाद 46 और डेविड विली के नाबाद 47 रनों की बदौलत चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
 
आयरलैंड ने कर्टिस कैम्फर (68) के लगातार दूसरे अर्धशतक से 50 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। इंग्लैंड ने 32.3 ओवर में छह विकेट पर 216 रन बनाकर सीरीज में लगातार दूसरी जीत हासिल की और इस मैच में अपनी प्रतिष्ठा को भी बचाया। बेयरस्टो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड एक समय तीन विकेट पर 131 रन बनाकर आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन मेजबान टीम ने फिर मात्र छह रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर छह विकेट पर 137 रन हो गया। ऐसे नाजुक हालात में बिलिंग्‍स और विली ने साहसिक पारियां खेलते हुए विश्व चैंपियन को शर्मिंदगी झेलने से बचा लिया। इंग्लैंड को इस जीत से 10 अंक मिले और उसके आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में अब 20 अंक हो गए हैं। 
 
आयरलैंड के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने एक स्पैल में तीन विकेट लेकर उम्मीद जगाई थी लेकिन बिलिंग्‍स और विली ने सातवें विकेट के लिए 79 रन की अविजित साझेदारी कर आयरलैंड की उलटफेर करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेयरस्टो ने 41 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली। बिलिंग्‍स ने 61 गेंदों पर नाबाद 46 रन में छह चौके लगाए जबकि विली ने 46 गेंदों पर नाबाद 47 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। विली ने कैम्फर पर विजयी चौका मारा। लिटिल ने आयरलैंड की तरफ से 10 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »