27 Apr 2024, 03:31:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ENG vs WI: मैच और सीरीज जीत से 8 विकेट दूर इंग्लैंड, बारिश ने बिगाड़ा खेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2020 5:34PM | Updated Date: Jul 28 2020 5:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 399 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने 2 विकेट गंवा कर 10 रन बनाए हैं। क्रेग ब्रेथवेट (2) और शाई होप (4) क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज को शुरुआती 2 झटके दिए हैं। इंग्लैंड यह मैच और सीरीज जीत से 8 विकेट दूर है जबकि वेस्टइंडीज इतिहास रचने से 389 रन दूर है।
 
दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में अपने 10 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर जॉन कैम्पबेल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराया। कैम्पबेल खाता नहीं खोल पाए। नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे केमार रोच 4 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद बटलर को कैच थमा बैठे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »