27 Apr 2024, 01:07:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विकेटकीपर के होंठ पर लगी बॉल तो अंपायर ने बॉल को किया सैनिटाइज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2020 2:41PM | Updated Date: Jul 27 2020 3:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

'नई दिल्ली। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गई, जवाब में तीसरे दिन वेस्टइंडीज पहली पारी में 197 रन पर ऑलआउट हो गई। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को पहली पारी में 172 रन की बढ़त मिली। 
 
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लिश टीम ने 0 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। डॉम सिबली (35) और रोरी बर्न्स (37) क्रीज पर मौजूद हैं। मैच के दौरान 8वां ओवर डाल रहे वेस्टइंडीज के शेनन गेब्रियल की तीसरी बॉल पर साथी विकेटकीपर शेन डाउरिच के होंठ पर लगी। हालांकि, लाइन से आगे पैर होने के कारण इसे नो बॉल करार दिया गया, लेकिन चोटिल डाउरिच के होंठ से खून निकलने लगा था। उनकी जगह सब्सटिट्यूट जोशुआ दा सिल्वा ने विकेटकीपिंग संभाली। खून लगने के कारण अंपायर ने बॉल को सैनिटाइज किया।
 
वेस्टइंडीज टीम ने पहली पारी में 197 रन पर 10 विकेट गंवा दिए। शेन डाउरिच (37) और जेसन होल्डर (46) बनाकर आउट हुए है। जॉन कैम्पबेल 32 रन बनाकर ऑर्चर की बॉल पर आउट हुए। उनका कैच रोरी बर्न्स ने लिया। इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रैग ब्रैथवेट को 1 रन पर जो रूट के हाथों कैच आउट कराया और शाई होप (17), रोस्टन चेज (9), जर्मेन ब्लैकवुड (26) और शैमराह ब्रूक्स (4) रन बनाए है।
 
इंग्लैंड टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 91, जोस बटलर ने 67, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 62 और रोरी बर्न्स ने 57 रन की पारी खेली। ब्रॉड के टेस्ट करियर की यह 13वीं फिफ्टी थी। उन्होंने बेस के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 76 रन की जरूरी पार्टनरशिप भी की थी। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 4 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल और रोस्टन चेज को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट जेसन होल्डर ने लिया। कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »