27 Apr 2024, 07:37:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए, आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2021 4:35PM | Updated Date: Jun 30 2021 4:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट के बीच तेल समेत अन्‍य खाद्य सामग्री की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब आम आदमी को दूध के लिए भी पहले से ज्‍यादा खर्च करना होगा। अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगी। गुजरात, दिल्‍ली, पंजाब के ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा। गुजरात दुग्ध सहकारी विपणन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) यानी अमूल के एमडी डॉ आर एस सोढ़ी ने TV9 भारतवर्ष को खास बातचीत में बताया कि देश में अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए है।
 
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अमूल को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने बढ़ते लागत की वजह से दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी अपने सभी ब्रांड्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। आज की बढ़ोतरी के साथ अब अमूल गोल्‍ड का भाव 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम दूध के दाम में भी 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
दूध की कीमतों में इजाफा होने के बाद दूसरे डेयरी प्रोडक्‍ट्स के दाम में भी इजाफा होगा। अब दूध महंगा होने से घी, पनीर, मक्‍खन, चीज, लस्‍सी, आइसक्रीम और छाछ के अलाव चाय, कॉफी, मिठाईयां और चॉकलेट तक के दाम में भी इजाफा हो जाएगा। ऐसे में दूध की बढ़ती कीमतों के साथ ही आम आदमी के बजट पर एक और झटका लगा है।
 
बता दें कि देशभर में अमूल के 31 प्‍लांट्स हैं। इसमें 13 गुजरात में ही हैं। इसके अलावा दिल्‍ली एनसीआर में 4 प्‍लांट्स, उत्‍तर प्रदेश में दो, महाराष्‍ट्र में 4, राजस्‍थान में तीन प्‍लांट्स हैं। इसके अलावा छत्‍तीसगढ़, असम, मध्‍य प्रदेश, झारखंड, और जम्‍मू व कश्‍मीर में एक-एक प्‍लांट हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »