26 Apr 2024, 22:35:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत सरकार की बैन की तैयारी का असर, ज्यादातर Cryptocurrency क्रैश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 24 2021 11:28AM | Updated Date: Nov 24 2021 11:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्र सरकार क्रिप्टो करेंसी पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी है। सभी निजी क्रिप्टोकरेंसीज पर पाबंदी लगाई जा सकती है। सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में इसे लेकर  बिल ला रही है। ऐसी खबरें सामने आते ही मंगलवार को सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी क्रैश हो गईं। ज्यादातर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट को दर्ज किया गया। बिटकॉइन (Bitcoin) में करीब 15 फीसदी, Ethereum में 12 फीसदी, Tether में करीब   6 फीसदी और यूएसडी कॉइन में लगभग 8 फीसदी की गिरावट देखी गई। भारत में बिटकॉइन की कीमत गिरकर 40,28,000 रुपये, एथरम की कीमत 3,05,114 रुपये, टीथर की कीमत करीब 76 रुपये, कारडानो की कीमत करीब 137 रुपये तक पहुंच गई है। 
 
संसद के शीतकालीन सत्र में सभी क्रिप्टो करेंसी पर पांबदी लगाने को लेकर सरकार 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी  बिल 2021' लाने वाली है। क्रिप्टो करेंसी तकनीक के उपयोग में राहत को लेकर सरकार इस बिल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी चलाने को लेकर फ्रेमवर्क का प्रावधान रखेगी। इस बिल को लेकर लोकसभा बुलेटिन में सरकार की ओर से जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि वित्त मामलों की संसदीय समिति में इस पर चर्चा हुई थी, जिसमें पाबंदी की बजाए नियमन का सुझाव दिया गया था।  देश में बड़े पैमाने पर लोग क्रिप्टोकरेंसीज में अपना निवेश कर रहे हैं। इन करेंसीज में उछाल और गिरावट दोनों देखा जाता है। भारत में अभी भी इस बात का पता नहीं होता कि ये कहां से शुरू हो रही हैं और कहां से संचालित हो रही हैं। ऐसे में सरकार ने उनके बारे में फैसला करने के बारे में सोचा है, जिसे बेहतर कदम माना जा रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »