27 Apr 2024, 06:27:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

गीतकार नासिर फराज का हुआ निधन, ऋतिक रोशन की फिल्मों के लिए लिखे सुपरहिट गाने

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2023 4:20PM | Updated Date: Jan 16 2023 4:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। कई सारी फिल्मों के लिए सुपरहिट गाने लिख चुके गीतकार नासिर फराज का निधन हो गया है। उन्होंने ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्मों के लिए एक से बढ़कर एक गाने लिखे थे। साथ ही कुछ गानों को तो उन्होंने अपना आवाज भी दी थी। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ट अटैक की वजह से गीतकार का निधन हुआ। नासिर फराज के खास दोस्त और पॉपुलर सिंगर मुज्तबा अजीज की मानें तो फराज पिछले कुछ समय से दिल से जुड़ी समस्याओं से परेशान थे। 7 साल पहले उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी। रविवार शाम उनके सीने में दर्द हुआ लेकिन इसके बाद भी वे अस्पताल नहीं गए। शाम 6 बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन के बॉलीवुड और संगीत जगत के लोग दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुज्तबा अजीज ने फेसबुक पर नासिर के साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है। फैंस भी इस खबर से काफी दुखी हैं। नासिर को याद करते हुए मुज्तबा ने लिखा- आज नासिर साहब हमारे बीच नहीं रहे। उनकी पहचान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के माने हुए लिरिस्ट में होती थी। मेरी नासिर साहब से 12 साल की मुलाकात थी। हमने साल 2015 की बाजीराव मस्तानी में साथ काम किया था। मेरे लिए वे एक बुजुर्ग होने के अलावा दोस्त और हमदर्द भी थे।

मुज्तबा ने भावुक पोस्ट में आगे लिखा- इंसान की जिंदगी में कुछ ऐसी शख्सियत होती हैं जिनसे हम लड़ते-झगड़ते भी हैं और उनके रूठ जाने से हमें फर्क भी पड़ता है। मेरी जिंदगी में नासिर साहब उन शख्सियत में से थे। ये हमारी उनके साथ आखिरी तस्वीर है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। बता दें कि नासिर फराज ने दिल क्यों ये मेरा, चोरी चोरी चुपके चुपके, मैं काबिल हूं और कोई तुमसा नहीं समेत कई सारे गाने लिखे। ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋतिक रोशन की फिल्मों के लिए जो सुपरहिट सॉन्ग्स थे उनकी धुनों को नासिर साहब ने ही शब्द दिए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »