27 Apr 2024, 05:50:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

दादी का जोश देखकर फैन हुए सोनू सूद, खुलवा दी मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस अकादमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2020 12:45AM | Updated Date: Aug 25 2020 12:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

यह हैं 85 साल की मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस ट्रेनर शांता पवार। पुणे के हड़पसर की रहने वालीं शांता को वॉरियर दादी के नाम से भी जाना जाता है। कुछ समय पहले तक यह रोटी-रोटी के लिए सड़कों पर करतब दिखाती थीं। एक दिन किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो इतना वायरल हुआ कि उसे देखकर सोनू सूद तक दादी के फैन हो गए। उन्होंने दादी के लिए मार्शल आर्ट अकादमी खुलवाने का ऐलान किया था, ताकि वे बच्चों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे सकें। यह अकादमी अब शुरू हो गई है। 

शांता पवार इस उम्र में अपने हुनर के कारण सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। पहले वे सड़कों पर करतब दिखाती थीं, लेकिन आज मार्शल आर्ट ट्रेनर के रूप में पहचानी जाने लगी हैं। सोनू सूद के सहयोग से अकादमी शुरू होने पर शांता पवार बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि सोनू सूद उनके बेटे की तरह है। शांत पवार ने कहा कि सोनू सूद के कारण ही उनका अरमान पूरा हो पाया। शांत पवार ने मार्शल आर्ट अकादमी का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है। 

सोनू सूद ने कहा कि इस उम्र में भी यह महिला लोगों को प्रेरित करती है। शांत पवार के पास अब बड़ी संख्या में बच्चे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने आने लगे हैं। शांत पवार कहती हैं कि उन्हें अकादमी से कमाई नहीं करनी। वे चाहती हैं कि बच्चे आत्मरक्षा के गुर सीखें। शांत पवार जब सड़कों पर करतब दिखाती थीं, तब भी वे लोगों को प्रभावित करती थीं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शांता पवार को साड़ी के साथ एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी थी। शांत पवार के हुनर को देखते हुए और भी कई लोग उनकी मदद को आगे आ रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »