27 Apr 2024, 02:56:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

Volvo New SUV : इस लग्जरी कार कंपनी ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2022 5:36PM | Updated Date: Sep 21 2022 5:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई 2022 वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट आखिरकार भारत में बिक्री के लिए बाजार में आ गई है. एसयूवी के अपडेटेड मॉडल को 43.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. हालांकि, यह कीमत सीमित समय अवधि के लिए है. बाद में इसे बढ़ाकर 45.90 लाख रुपये किया जाएगा. फिलहाल, यह वोल्वो के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी है. यह SUV सिर्फ एक ही ट्रिम- B4 अल्टीमेट में आती है. इसमें नया 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर मोटर से जोड़ा गया है. यह सेटअप 197bhp पावर और 300Nm टार्क जनरेट कर सकता है. पिछले मॉडल की तुलना में, यह लगभग 7bhp ज्यादा पावर देगा. हालांकि, इसके टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव नहीं है. इसमें 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें फ्रंट व्हील्स ड्राइव सेटअप मिलता है.
 
इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इसमें गूगल मैप, गूगल प्ले स्टोर, वॉइस-कंट्रोल्ड गूगल असिस्टेंट सहित कई गूगल ऐप्स मिलती हैं. यूनिट ओवर-द-एयर अपडेट को भी सपोर्ट करती है. एसयूवी में 14-स्पीकर हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ एक नया उन्नत एयर-क्लीनर, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल रियर सीट हेडरेस्ट, हीटेड फ्रंट और रियर सीट, पायलट असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, 8 एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
 
नई 2022 वोल्वो XC40 में रिवाइज्ड एलईडी डीआरएल के साथ ज्यादा एंगुलर हेडलैंप मिलते हैं. इसके फ्रंट बम्पर पर ज्यादा एंगुलर क्रीज मिलती हैं और फॉग लैंप असेंबली को भी रिवाइज्ड किया गया है. हालांकि, इसकी फ्रंट ग्रिल में कोई बदलाव नहीं है. इसके रियर सेक्शन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. एसयूवी को 5-स्पोक सिल्वर अलॉय व्हील्स के साथ असेंबल किया गया है. नई XC40 फ्यूजन रेड, डेनिम ब्लू, क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ग्लेशियर सिल्वर और पाइन ग्रे कलर ऑप्शन में आती है.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »