06 Dec 2024, 01:47:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

गुटेरेस ने की गाजा में युद्ध विराम की अपील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2024 8:19PM | Updated Date: Mar 24 2024 8:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रफाह। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को गाजा में ज्यादा सहायता प्रदान करने के लिए युद्ध विराम की अपील करते हुए कहा कि दुनिया ने यहां युद्ध की भयावहता देखी है। यह जानकारी डॉन समाचारपत्र ने रविवार को दी। अखबार ने बताया कि गाजा के पास मिस्र की ओर के रफाह क्रॉसिंग पहुंचे गुटेरेस ने युद्ध विराम की अपील की, लेकिन इजरायल श्री गुटेरेस और अन्य वैश्विक नेताओं की अपील के बावजूद हमास लड़ाकों के खिलाफ जमीनी सैनिकों को भेजने के लिए प्रतिबद्ध है। गाजा के अधिकांश लोगों ने रफाह क्रॉसिंग पर शरण ली है। गुटेरेस ने कहा, “गाजा में फिलिस्तीनी - बच्चे, महिलाएं, पुरुष - लगातार एक दुःस्वप्न का सामना कर रहे हैं। मैं दुनिया के विशाल बहुमत की आवाज़ें लेकर आया हूं जिन्होंने इसे पर्याप्त रूप में देखा है, आगे कोई भी हमला इसे और भी बदतर बना देगा।”
 
अनेक चेतावनियों के बावजूद कि रफाह अभियान में बड़े पैमाने पर लोग हताहत होंगे और लगभग छह महीने की इजरायली बमबारी से गाजा में व्याप्त मानवीय संकट और बढ़ेगा, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह हमले के साथ आगे बढ़ेंगे। नेन्याहू की सरकार पर हालांकि बमबारी और जमीनी हमले में कमी लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, वहीं गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संघर्ष में अब तक 32,142 लोग मारे जा चुके हैं। इस क्षेत्र का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है और विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार गाजा के लोग पहले से ही भुखमरी का शिकार हैं। उत्तरी गाजा को मई तक अकाल का सामना करना पड़ सकता है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अपनी नवीनतम जानकारी देते हुए कहा कि रात भर में कम से कम 72 लोग मारे गए।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »