08 May 2024, 08:26:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

द. कोरिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 हुई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 7 2020 5:47PM | Updated Date: Mar 7 2020 5:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सोल। दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी तथा 274 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7041 हो गयी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) के अनुसार पिछले 24 घंटों में 274 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 7041 हो गयी है। कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। केसीडीसी स्थानीय समयानुसार दिन में दो बार-सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे अद्यतन आंकड़े उपलब्ध कराता है। दक्षिण कोरिया में पिछले 17 दिन में कोरोना वायरस के मामले बहुत बढ़ गये हैं।
 
कोरोना के 19 फरवरी से छह मार्च तक 1736 मामले सामने आये हैं। दक्षिण कोरिया ने वायरस के खतरे के मद्देनजर ‘रेड’ अलर्ट जारी कर रखा है। सोल से 300 किलोमीटर दूर दाएगु शहर और इसके पास के ग्येओंग्सांग प्रांत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर क्रमश: 5084 और 1049 हो गई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दाएगु में सामने आये हैं, इसलिए सरकार ने इसे ‘स्पेशल केयर जोन’ घोषित कर दिया है। दक्षिण कोरिया में तीन जनवरी से 178,000 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है जिनमें से 151,802 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 19,620 लोगों का उपचार किया जा रहा है और अब तक 118 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »