22 Oct 2024, 23:18:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादी पाकिस्तान के थे: कमांडर दीपक मोहन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2024 4:04PM | Updated Date: Jun 20 2024 4:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय कश्मीर यात्रा शुरू करने के दिन गुरुवार को सेना ने कहा कि बुधवार को उत्तरी कश्मीर मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादी पाकिस्तानी थे और प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा समूह से जुड़े थे। सुरक्षा बलों ने कल उत्तरी कश्मीर के रफियाबाद सोपोर उप जिले के हादीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान उस्मान और उमर नाम के दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जो दोनों पाकिस्तानी थे। दोनों ओर से हुयी गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये थे।

सेना के 7 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडर दीपक मोहन ने कहा कि दोनों आतंकवादियों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिये “एक बड़ी कामयाबी” है। ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने हादीपोरा ऑपरेशन के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुये कहा, “ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। उस्मान 2020 से घाटी में सक्रिय था।” सेना अधिकारी के साथ उत्तरी कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेक गुप्ता और सोपोर के पुलिस अधीक्षक भी थे।

सेना अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

सेना के 7 सेक्टर आरआर के कमांडर ने कहा, “ उनकी हत्या सुरक्षा बलों के लिये एक बड़ी सफलता है।”

उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से सुरक्षा बलों ने उच्च परिचालन गति बनाये रखी है, जिसके परिणामस्वरूप कई सफलतायें मिली हैं।

ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने कहा कि रफियाबाद में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार इनपुट मिल रहे थे।

उन्होंने कहा, “ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 19 जून को राफियाबाद के हादीपोरा गांव में एक घर में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त आतंकवादी अभियान शुरू किया। कुछ ही समय में इलाके की घेराबंदी कर दी गयी। प्रक्रिया के अनुसार, हमने आस-पास के घरों से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। जैसे ही लक्षित घर के चारों ओर घेरा कड़ा किया गया, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। ”

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »