27 Jul 2024, 10:40:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

Sidhu Moose Wala के करीबी म्यूजिक कंपोजर Bunty Bains का हमलावर एनकाउंटर के बाद अरेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2024 5:41PM | Updated Date: Feb 28 2024 5:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बेंस (Bunty Bains) पर जानलेवा हमला करने वाले एक शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के करनाल में पुलिस और आरोपी के बीच ये एनकाउंटर हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ है और आतंकी अर्श डल्ला का भी शूटर बताया जा रहा है। उसने कनाडा में बैठे लकी पटियाल के कहने पर बंटी बैंस पर हमला किया था।

दरअसल, बंटी बेंस के 26 फरवरी को ऊपर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उन पर यह हमला पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुआ था। इस हमले में बंटी बैंस बाल बाल बच गए थे। जिस समय यह हमला हुआ था, उस वक्त वह पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे। हमला होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में हरियाणा एसटीएफ के हत्थे एक आरोपी चढ़ गया।

पुलिस के मुताबिक बंबिहा गैंग से जुड़े इस शूटर ने कनाडा में बैठे लकी पटियाल के इशारे पर बंटी बैंस पर गोली चलाई थी। बाद में कनाडा से कॉल करके बंटी बैंस को धमकी दी गई थी और एक करोड़ रुपये मांगे गए थे। हरियाणा पुलिस के मुताबिक एसटीएफ यूनिट करनाल की टीम ने हरियाणा व राजस्थान में हत्या के मुकदमों में वाछित और आतंकी अर्श डल्ला व बंबिहा गैंग का शूटर और मोस्ट वांटेड अपराधी फिरोज खान एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार हुआ है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और उसे हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फिरोज खान की टांग में गोली लगी है। उसके कब्जे से 2 अवैध पिस्टल भी बरामद हुई हैं। 

पुलिस के मुताबिक अपराधी फिरोज खान ने अभी कुछ दिनों पहले जिला यमुनानगर मे हुए राजन हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी अर्श डल्ला ने ली थी। फिरोज खान के साथी व अपराधी साहिल अलवी निवासी यमुनानगर पहले ही एसटीएफ यूनिट करनाल द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बता दें कि बंटी बेंस ने सिद्धू मूसेवाला समेत कई सिंगरों को शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया है। सिद्धू मूसेवाला के कई गानों को उन्होंने कंपोज और प्रोड्यूस किया था। साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बंटी बैंस की कंपनी ही सिद्धू मुसावले का काम मैनेज करती थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »