नई दिल्ली। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनके बाएं टखने में चोट लगी हुई है। शमी को इसके लिए ब्रिटेन में सर्जरी की आवश्यकता होगी। समाचार एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है।
मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। शमी ने अब तक 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं। शमी ने दो मौकों पर पारी में चार विकेट लिए हैं।