28 Mar 2024, 16:11:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

MS Dhoni या Hardik Pandya रचेंगे इतिहास, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन होगी खास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2023 2:40PM | Updated Date: May 28 2023 2:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 28 मई, रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियममें खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबलों में से, गुजरात ने 3 जीत हासिल की हैं। वहीं, सीएसके ने इस सीजन क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को पटखनी दी है।

सीएसके 10वीं बार फाइनल में पहुंची हैं। वह चार बार आईपीएल खिताब भी जीत चुकी है। ओपनिंग जोड़ी गजब की फॉर्म में है। इस सीजन दोनों ने 1000 रन से ज्यादा की साझेदारी की है। गायकवाड़ और कॉनवे सीएसके लिए तेज शुरुआत करते हैं। वहीं, मध्यक्रम में मोईन अली, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। अंत में रवींद्र जडेजा और धोनी मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और पथिराना किसी भी बल्लेबाजी की विकेट उखाड़ने में सक्षम हैं।

बता करें गुजरात टाइटन्स की तो शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। पिछले चार मैचौं में वह तीन शतक लगा चुके हैं। इनके अलावा साईं सुदर्शन भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। बीच के ओवरों में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया किसी भी गेंदबाज की लाइन-लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं। मोहम्मद शमी इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्हीं के पीछे राशिद खान और अब मोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। कुल मिलाकर गुजरात की टीम चेन्नई की अपेक्षा मजबूत है।

CSK vs GT Final की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

इंपैक्ट प्लेयर- पथिराना

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद

इंपैक्ट प्लेयर- यश दयाल

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »