16 Jun 2024, 08:32:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

16 लाख रुपए में बिक रहा भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट? टी20 वर्ल्ड कप से पहले भड़के ललित मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2024 5:44PM | Updated Date: May 23 2024 5:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पूरी तरह से तैयार है। यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। इस दौरान 8 मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। ज‍िसमें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला भी शामिल है।

इसको लेकर ICC ने टिकट्स भी जारी कर दिए हैं, जिसकी कीमत लाखों में है। आईसीसी के मुताबिक डायमंड कैटेगरी के एक टिकट की कीमत 20 हजार डॉलर (करीब 16.65 लाख रुपये) रखी गई है। यह देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जनक ललित मोदी भड़क गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ICC को आइना भी दिखाया।

दरअसल, राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इसके बाद से यह दोनों टीमें हमेशा ही ICC टूर्नामेंट या एशिया कप में आमने-सामने आती रही हैं। यही कारण भी है कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैन्स के बीच क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में आईसीसी इसका फायदा भी उठाना चाहता है और उसने टिकट की कीमत लाखों रुपये में रखी है। ICC के मुताबिक भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत 300 डॉलर (करीब 25 हजार) से शुरू हुई है।

मोदी ने X पर शेयर की पोस्ट में लिखा, 'यह जानकार झटका लगा कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए डायमंड क्लब का टिकट ICC 20 हजार डॉलर में बेच रहा है। अमेरिका में यह वर्ल्ड कप हो रहा है इस खेल को बढ़ावा देने और फैन्स को जोड़ने के लिए, ना कि मुनाफा कमाने के लिए। 2750 डॉलर (करीब 2.28 लाख रुपये) का टिकट बेचना क्रिकेट नहीं है।'

बता दें कि जब हमने ICC की वेबसाइट पर देखा तो वहां 70 प्रतिशत (22 मई तक) टिकट बिक चुके थे, जिनकी कीमत नहीं दर्शायी गई है। उपलब्ध टिकट्स में डायमंड कैटेगरी के टिकट की कीमत 10 हजार डॉलर (करीब 8.32 लाख) दी गई है। जबकि सबसे कम कीमत का टिकट 2750 डॉलर (करीब 2.28 लाख रुपये) दिखाया गया। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »