महिला पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। साक्षी मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह और उनके साथी सरकार के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं और खेल मंत्रालय को अपना काम ठीक से नहीं करने दे रहे हैं।
साक्षी मलिक ने कहा, "मैं भी एक पहलवान हूं और नहीं चाहती कि किसी भी पहलवान को कोई नुकसान हो। निलंबन के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह और उनके साथी सरकार के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं और खेल मंत्रालय को अपना काम ठीक से नहीं करने दे रहे हैं। मैं बस यह अपील करना चाहता हूं कि उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) या उनके किसी सहयोगी को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) में कोई शक्ति न मिले और युवा पहलवानों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिले।"