27 Jul 2024, 11:25:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

उड़ते प्लेन में ऑक्सीजन सप्लाई बंद, फैली 'जहरीली' गैस, इंटरनेशनल ख‍िलाड़‍ियों की अटकी सांसें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2024 6:20PM | Updated Date: Jan 12 2024 6:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बंजुल (गाम्ब‍िया)। इंटरनेशनल ख‍िलाड़‍ियों की सांसें अचानक प्लेन में यात्रा के दौरान अटक गईं। दरअसल, इस यात्रा के दौरान प्लेन में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद हो गई। इस कारण प्लेन में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इसके बाद प्लेन के पायलट ने धैर्य नहीं खोया और प्लेन की इमरजेंसी लैंड‍िंग करवानी पड़ गई। 

गाम्ब‍िया (Gambia) की फुटबॉल टीम (Gambia's national soccer team) के साथ यह पूरा माजरा घट‍ित हुआ। अफ्रीका कप ऑफ नेशंस टूर्नामेंट (Africa Cup of Nations tournament) में हिस्सा लेने के के ल‍िए गाम्बियाई टीम प्लेन में सफर कर रही थी। तभी उड़ान के दौरान गाम्ब‍िया की नेशनल फुटबॉल टीम को ले जा रहे प्लेन में अचानक ऑक्सीजन की कमी हो गई, इस कारण प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। 

गाम्ब‍िया फुटबॉल फेडरेशन की ओर बयान भी आया, जिसमें कहा गया कि बुधवार को एक चार्टर्ड प्लेन नौ मिनट तक हवा में रहने के बाद राजधानी बंजुल लौट आया। दरअसल, जब चालक दल को प्लेन में तकनीकी समस्याओं का एहसास हुआ था। फेडरेशन ने आगे कहा, 'लैंडिंग के बाद शुरुआती जांच से पता चला कि केबिन प्रेशर और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। फ्लाइट का पर‍िचालन करने वाली ऑपरेट‍िंग कंपनी एयर कोटे डी आइवर (Air Cote d’Ivoire) अब इस बात का पता लगाने की कोश‍िश कर रही है कि ऑक्सीजन की कमी और केबिन प्रेशर में कमी का कारण क्या था।'

दरअसल, गाम्ब‍िया के फुटबॉलर्स आइवरी कोस्ट में आयोज‍ित होने वाले अफ्रीका कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे थे, जिसकी शुरुआत 13 जनवरी से है। यह द्विवार्षिक टूर्नामेंट का 34वां संस्करण है, जो पिछले साल जून और जुलाई में खेला जाना था लेकिन आइवरी कोस्ट में बरसात के मौसम से बचने के लिए इसे स्थगित कर दिया गया था। 

विमान में मौजूद गाम्ब‍िया टीम के बेल्जियम कोच टॉम सेंटफिएट ने स्थानीय बेल्जियम नेटवर्क वीआरटी को बताया कि टीम की जान बाल-बाल बच गई। उन्होंने कहा कि हमें हम सभी को कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) लेनी पड़ी रही थी, कुछ खिलाड़ी उतरने के तुरंत बाद भी नहीं उठे। कार्बन मोनोऑक्साइड जहरीली गैस होती है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, गाम्बिया के खिलाड़ी सैडी जांको ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को तेज सिरदर्द और चक्कर आने लगे, लोग उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही सो गए। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »