05 May 2024, 05:02:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC का मुनाफा 4 गुना बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2024 5:59PM | Updated Date: Apr 25 2024 5:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अडानी ग्रुप की सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी (ACC) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में चार गुना होकर 945 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में 236 करोड़ रुपये रहा था। एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में बढ़कर 5,409 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 4,791 करोड़ रुपये थी।

एसीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अजय कपूर ने कहा, “हमारे ग्राहकों के विश्वास और दक्षता सुधार, ग्रीन एनर्जी आदि में निवेश के साथ एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता ने हमारी सफलता को आगे बढ़ाया है और हम पहले से भी अधिक मजबूत होकर उभरे हैं।” अम्बुजा सीमेंट की इकाई एसीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। एसीसी ने कहा कि बुनियादी ढांचे और निर्माण के लिए उच्च बजटीय आवंटन और किफायती आवास के लिए सरकार के जोर के साथ-साथ हरित ऊर्जा बदलाव आदि के आधार पर सीमेंट उद्योग के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को एसीसी लिमिटेड का शेयर 0.85 फीसदी या 21.70 रुपये की बढ़त के साथ 2579.70 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई  2759.59 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1704.20 रुपये है। गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 48,443.48 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »