22 Oct 2024, 23:19:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी, 15 की मौत, 60 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2024 8:12PM | Updated Date: Jun 17 2024 8:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवाह सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 की मौत हो गई और 60 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे में मरने वाले और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। कंचनजंगा एक्सप्रेस असम के सिलचर से सियालदह जा रही थी। रेल हादसे के बाद 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। रूट बदली गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
 
5 यात्रियों और 3 रेलवे स्टाफ की हादसे में गई जान
 
रेलवे ने बताया कि इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें 5 यात्री और 3 रेलवे के स्टाफ हैं। रेलवे स्टाफ में मालगाड़ी के ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की जान गई है। रेलवे ने कहा कि घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया गया है। रूट को क्लियर किया जा रहा है।
 
मृतक के परिजनों और घायलों को मुआवजे का एलान
 
रेल हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यलाय (PMO) ने एक्स पर बताया कि दार्जिलिंग रेल हादसे में जान गंवाने परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »