03 Dec 2024, 07:03:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राहुल का वायनाड सीट को इस्तीफा, रायबरेली से बने रहेगें सांसद, प्रियंका लड़ेंगी से उपचुनाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2024 8:01PM | Updated Date: Jun 17 2024 8:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देशभर में  लोकसभा चुनाव के नतिजो के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की. ऐसे में उन्हें अब इसमें से एक सीट चुननी होगी. इसको लेकर राहुल गांधी कह चुके हैं कि वो दुविधा में फंसे हुए हैं. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ दें. मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे.''
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »