भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जवाब के दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की महापुरुषों के अपमान से संबंधित टिप्पणी को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा किया और उनकी बात नहीं माने जाने पर बहिष्कार किया।
डॉ यादव के जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की विभूतियों को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में की गयी टिप्पणी को लेकर भी हंगामा हो गया और आखिरकार सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की आपत्ति के बाद संबंधित टिप्पणियों को अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विलोपित करने के निर्देश दिए। हालाकि डॉ यादव के जवाब के दौरान अनेक अवसरों पर टोकाटाकी भी देखी गयी और हास परिहास भी हुआ।विस्तृत समाचार के लिए