27 Jul 2024, 10:20:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

512GB वाला सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2023 8:36PM | Updated Date: Nov 17 2023 8:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने ग्राहकों के लिए एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G को लॉन्च कर दिया है, कंपनी की वाई सीरीज में उतारा गया ये नया फोन युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस लेटेस्ट वीवो मोबाइल फोन में ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं. अहम खासियतों की बात करें तो इस Vivo Smartphone में कंपनी की तरफ से 12 जीबी रैम के साथ फोटो-वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Vivo Y100i 5G मोबाइल में आप लोगों को कौन-कौन सी खूबियां मिलेंगी और इस डिवाइस की कीमत कितनी है? आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.
 
कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि इस डिवाइस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. वहीं, इस फोन में फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जो 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का एआई कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.
 
5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक भी मिलता है. इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट्स हैं, ब्लू और पिंक. 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत 1599 चीनी युआन (लगबघ 18 हजार 400 रुपये) है. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस डिवाइस को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा या नहीं.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »