11 Sep 2024, 22:37:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

त्योहारी सीजन में बिग बचत का मौका, iPhone, iPad, Mac पर बड़ा डिस्काउंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2023 8:14PM | Updated Date: Oct 15 2023 8:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फेस्टिव सीजन का खुमार बाजार में दिखने लगा है. नवरात्री, दशहरा और दिवाली के मौके पर कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी आज मेगा सेल का आखिरी दिन है. अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने भी फेस्टिव ऑफर्स की पेशकश की है. नया एपल प्रोडक्ट खरीदने पर आप 10,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. iPhone, iPad, Mac जैसे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा मिलेगा. एपल फेस्टिव ऑफर के अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 6,000 रुपये का बेनिफिट अलग से मिलेगा. मुंबई के BKC स्टोर पर कंपनी फ्री सेशन भी चला रही है. एपल के साथ ही आप अलग-अलग बैंक के डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. 
 
एपल प्रोडक्ट खरीदते समय कौन से गैजेट पर कितना डिस्काउंट मिलेगा, iPhone 15 Pro सीरीज पर HDFC बैंक यूजर्स 6,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. अगर iPhone 15 सीरीज फोन खरीदने का प्लान है तो 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. iPhone 14 सीरीज पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि iPhone 13 सीरीज पर 3,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. एपल तीन या छह महीने के लिए फ्री नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा तीन महीने का Apple TV+ और Apple Arcade के साथ छह महीने का फ्री एपल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
 
त्योहारी मौसम में एपल मैक खरीदना फायदे का सौदा रहेगा. M2 MacBook Air, MacBook Pro और Mac Studio खरीदने पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इनके अलावा भी एपल डिस्काउंट ऑफर्स का बेनिफिट दे रही है. अगर आप M1 MacBook Air खरीदेंगे तो 8,000 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि iMac 24 इंच और Mac mini पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. iPad Pro और Air मॉडल्स के लिए 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, ये छूट केवल HDFC बैंक कार्ड यूजर्स के लिए है. 10th जेन iPad पर 4,000 रुपये और 9th जेन iPad पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप स्मार्टवॉच पहनने के शौकीन हैं तो Apple Watch Ultra 2 पर 5,000 रुपये और Watch Series 9 पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »